हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ दिल्ली रोड पर स्थित एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी पर मेरठ के गांव करीमपुर मवाना निवासी युवक ने 1.80 लाख रुपए की ठगी का आरोप लगाया है जिसने लोन दिलाने के नाम पर प्रोसेसिंग फीस कहकर 30 हजार अपने खाते में और डेढ़ लाख रुपए नकद ले लिए। कंपनी द्वारा 70,000 रुपए प्रोसेसिंग चार्ज जब काटे गए तो पीड़ित को सच्चाई का पता चला।
फाइनेंस कंपनी के एक कर्मचारी पर अनिल निवासी मेरठ ने आरोप लगाया है कि उसने लोन के लिए आवेदन किया था। लोन दिलाने के नाम पर आरोपी ने 1.80 लाख की प्रोसेसिंग फीस वसूली जबकि कंपनी ने जब 70,000 रुपए प्रोसेसिंग चार्ज काटा। जब पीड़ित को सच्चाई का पता चला तो उसने कर्मचारी से रुपए वापस मांगे और शिकायत की तो वह धमकी देने लगा। पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई है।