हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): इन दिनों साइबर ठग लगातार साइबर ठगी को अंजाम दे रहे हैं। ठगों ने अब एक अधिवक्ता के साथ 1.45 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया है जिसके बाद पीड़ित अधिवक्ता ने तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।
आपको बता दें कि गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के मोहल्ला राजीव नगर निवासी अमित गर्ग ने कोतवाली में तहरीर दी है। उनका कहना है कि उनके पास 10 मार्च को एक फोन आया और युवक ने खुद को आईपीएस गौरव मल्होत्रा बताया और कहा कि सोशल मीडिया पर अधिवक्ता ने एक वीडियो अपलोड की है। वह गैरकानूनी है… ठगों ने अपनी बातों में अधिवक्ता को फंसाकर कहा कि दिल्ली क्राइम ब्रांच में मुकदमा भी दर्ज है। यदि वीडियो नहीं हटाई तो कड़ी कार्रवाई होगी। इसके बाद अधिवक्ता ठगों की बातों में आ गया और 1.45 लाख उनके खाते में ट्रांसफर कर दिए लेकिन ठगों की हरकत के चलते अधिवक्ता को समझ आया कि साइबर ठगों ने उससे रकम ऐंठ ली है जिसने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606