1.23 लाख उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग का 212 करोड़ बकाया

0
151









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीनों डिविजनों के 1.23 लाख उपभोक्ताओं पर ऊर्जा निगम का करीब 212 करोड़ रुपए बकाया है। इसमें 2000 से लेकर बड़े बकाएदार शामिल हैं। अफसरों ने वसूली के लिए जल्द अभियान शुरू करने का फैसला लिया है। इसके लिए टीम घर-घर जाकर दस्तक देंगी। एक लाख से अधिक उपभोक्ताओं पर ऊर्जा निगम का 200 करोड़ से अधिक का बकाया है जिसकी वसूली के लिए अभियान तेज कर दिया गया है।

आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437

अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here