हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में कोविड-19 वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार की दोपहर को मिले 10 कोरोना संक्रमित मरीज इस प्रकार है। हर्ष विहार हापुड़ में एक,पन्नापुरी हापुड़ में एक,हापुड़ में दो,किशन नगर हापुड़ में एक,अतरपुरा हापुड़ में एक, राजीव नगर गढ़ में एक,धौलाना में एक,आवास विकास बुलंदशहर रोड हापुड़ में एक, सर्वोदय नगर गढ़ रोड हापुड़ में एक।
