हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में कोरोना के गुरुवार की सुबह तक एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है जो इस प्रकार है। बझीलपुर हापुड़ में एक। कोरोना संक्रमित मरीजों को आईसोलेट कर दिया गया है। जबकि प्रशासन ने आठ इलाकों को अनसील किया है। जो इस प्रकार है। श्यामनगर हापुड़,अच्छैजा हापुड़, सैनी नगर हापुड़,त्रिवेणी गंज हापुड़, पंजाबी कालोनी हापुड़,हाफिजपुर,रघुनाथपुर हापुड़,अतरपुरा हापुड़।
*आज का OFFER:* Discount के साथ गाड़ी की डेंटिंग पेंटिंग कराने के लिए कॉल करें : 6397029177, 9759699022, 7417094122
