हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एक तरफ मंगलवार को जनपद हापुड़ में कोरोना से संक्रमित 37 मरीज मिले तो वहीं जिला सूचना विभाग द्वारा प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार मंगलवार को दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई।
राजीव विहार हापुड़ के निवासी विमल कुमार की मंगलवार रात मौत हो गई। 74 वर्षीय विमल डायबिटीज से पीड़ित थे जिनका कोरोना रिपोर्ट जिला प्रशासन को पॉजिटिव प्राप्त हुई थी जिसके बाद उन्हें 16 सितंबर को सरस्वती मेडिकल हापुड़ में भर्ती कराया गया था लेकिन तबीयत खराब होने के कारण मंगलवार को उनका निधन हो गया।

वहीं जनपद हापुड़ के मुरादपुर सिंभावली के निवासी 35 वर्षीय बंटी का सोमवार को निधन हो गया। बता दें कि बंटी डायविटीज विद ए.आर.डी.एस. से पीड़ित थे जिनकी तबीयत अचानक 20 सितंबर को बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें सरस्वती मेडिकल अनवरपुर में भर्ती कराया गया था जहां उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई थी। 21 सितंबर को बंटी की मौत हो गई।
