हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में रविवार की शाम तक 11 कोरोना संक्रमण मरीज मिले हंै, ये इलाके है। हापुड़ की न्यू आलोक कालोनी में एक,कृष्णा नगर हापुड़ में एक,दुर्गा कालोनी गढ़ में एक,एफसीआई कालोनी श्रीनगर में एक,पटना मुरादपुर में हापुड़ मेें तीन, नई शिवपुरी हापुड़ में एक, खिचरा धौलाना में एक, लक्ष्मणपुरा हापुड़ में एक,हाथरस मिष्ठान कोठी गेट हापुड़ में एक। कुल मिला कर 11कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के कारण कोविड-19 की गाइड लाइन का सभी को पालन करना अनिवार्य है।