हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यहां दिल्ली रोड पर स्थित पैट्रोल पम्प के निकट बुधवार की सुबह एक जे.सी.बी. मशीन ने एक हाकर को कुचल दिया। हाकर की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने यातायात जाम कर घंटों शव को नहीं उठने दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीडि़त परिवार को मदद का अश्वासन दिया और शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव सबली का मनोहर पाल रोजाना समाचार पत्र वितरित करता है। बुधवार की सुबह वह साइकिल पर घर लौट था कि उक्त स्थान पर जे.सी.बी. ने हाकर मनोहर पाल को टक्कर मार दी जिस कारण हाकर की मौत हो गई। हाकर की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने यातायात जाम कर दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्र ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
