स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया

0
275






हापुड़, सीमन(ehapurnews.com):शौर्य शक्ति फाउंडेशन की टीम के संस्थापक सदस्य अंकित भड़ाना, नरेंद्र सिंह ,ऑस्कर स्नेहा ने राजकीय हाई स्कूल हिम्मतपुर और हरिश्चंद्र विद्या मन्दिर पब्लिक स्कूल छतनौरा में छात्र और छात्राओं को राष्ट्रीय युवा दिवस का महत्व बताया और स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डाला और स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों पर चलने की शपथ ली ।
शौर्य शक्ति फाउंडेशन की संस्थापक सदस्य ऑस्कर स्नेहा ने कॉलेज की छात्राओं को स्वस्थ संबंधी मासिक महामारी के बारे में जागरूक किया और उन्हें सेनेटरी पैड बांटी।महामारी महिला की एक प्राकृतिक क्रिया है अतः उससे जागरूक होने से स्वस्थ की रक्षा की जा सकती है सभी छात्राएं ने जानकारी प्राप्त करके उस पर अनुसरण करने का संकल्प लिया।
इस मौके पर राजकीय हाई स्कूल हिम्मतपुर के प्रधानाध्यापक शैलजा मैडम, गीता मैडम , सौरव और मैन पाल सिंह, श्री राम, अंकित कुमार जितेंद्र कुमार, भूपेंद्र सिंह व बुजुर्ग प्रकाश बाबा,रोहित नागर ,अंकित भड़ाना, नरेंद्र सिंह, ऑस्कर स्नेहा और सैकड़ों छात्राएं उपस्थित रहीं।

 EHapur News के पाठकों के लिए विशेष ऑफर, शॉपिंग पर पाए 500/- की छूट





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here