हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में सोमवार की दोपहर तक 10 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हंै। जनपद में मिले कोरोना संक्रमित मरीजों का विवरण इस प्रकार है। गढ़मुक्तेश्वर में एक,पन्नापुरी हापुड़ में एक,सिम्भावली में एक,कृष्ण गंज हापुड़ में तीन,सलाई में एक,अर्जुन नगर हापुड़ में एक,जोगी पुरा हापुड़ में एक। कोरोना संक्रमित मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है और प्रभावित इलाकों को नियंत्रण में लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने सभी आवश्यक कदम उठाए हैं।
CCTV कैमरे और GPS ट्रैकर लगवाने के लिए संपर्क करें: TRACKCOP: 8979003261, 8126293996
