हापुड़, सीमन(ehapurnews.com): क्रीड़ा भारती महिला प्रकोष्ठ हापुड़ द्वारा चलाए जा रहे सूर्य नमस्कार पखवाड़े के अंतर्गत शनिवार को रियान पब्लिक स्कूल हापुड़ में लगभग 70 विद्यार्थियों को गरिमा के सान्निध्य में योगाचार्य रेनू सैनी, क्षमा शर्मा और गोपाल शर्मा के मार्गदर्शन में सूर्य नमस्कार कराया गया। विद्यालय प्रधानाचार्या श्वेता मनचंदा का इस कार्य में सहयोग रहा। प्रधानाचार्य श्वेता मनचंदा ने कहा कि योग प्राणायाम सूर्य नमस्कार ध्यान आदि जीवन में प्रारंभ से ही सम्मिलित होने चाहिए ,इनके अभाव में ही आजकल समाज में तनाव अवसाद जैसी समस्याएं बहुत अधिक हो रही है। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।