सुरक्षा के मद्देनजर हापुड़ में पुलिस सतर्क

0
261









हापुड़, सीमन: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्ली व अलीगढ़ में भड़की हिंसा के मद्देनजर जनपद हापुड़ में पुलिस व प्रशासन चौकन्ना रहकर पूरी तरह सतर्क है। जनपद हापुड़ में दस अप्रैल तक निषेधाज्ञा लागू की गई है।  जनपद हापुड़ में स्थिति पूरी तरह सामान्य है और बाजारों में चहल-पहल है। संवेदनशील इलाकों में सशस्त्र पुलिस बल तैनात है। जिलाधिकारी अदिति सिंह व पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन स्थिति पर कड़ी नजर रखे है।
        हापुड़ के तहसील चौपला, बुलंदशहर रोड,कोठी गेट तथा जद्दीद पुलिस चौकी सहित अनेक इलाकों में बेरिकैंटिग की है। हापुड़ के संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त जारी है और पुलिस गुंडा तत्वों पर कड़ी नजर रखे है। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील के साथ शांति भंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्र ने बताया कि वीडियो कैमरे व ड्रोन कैमरों की मदद से संवेदनशील इलाकों में कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस ने एक अपील जारी कर नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने तथा साम्प्रदायिक सौहार्द देने की अपील की है।
हापुड़ में पुलिस गश्त करते हुए। (छाया:सीमन)





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here