हापुड़, सीमन : हापुड़ कान्टै्रक्टर वैलफेयर एसोसिएशन हापुड़ ने शुक्रवार को गांव सिमरौली में होली मिलन समारोह का आयोजन कर लोगों से सादगी के साथ होली पर्व मनाने का निर्णय लिया। समारोह की अध्यक्षता ज्ञानेंद्र चौधरी ने की तथा संचालन राजेंद्र गुर्जर ने किया। इस अवसर पर देवेंद्र गोयल, देवेंद्र अग्रवाल, बिजेंद्र भाटी, प्रवीण शर्मा, अमित कुमार, मोहित गौड़ आदि उपस्थित थे।
एलायंस क्लब हापुड़ गगन के तत्वावधान में भी रात होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में अनिल वाजपेयी, ललित गोयल, सुधीर जैन,विपिन गौड़,योगेश भारतीय, नीरज अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
हापुड़ में ठेकेदार होली मनाते हुए। (छाया:सीमन)