हापुड़, सीमन/अशोक तोमर(ehapurnews.com ):कोरोना महामारी (कोविड19) आपदा से जूझ रहे लोगों की मदद करने में मेरठ-हापुड़ लोकसभा के सांसद राजेन्द्र अग्रवाल द्वारा कोरोना महामारी आपदा की विषम परिस्थितियों में भी सांसद द्वारा लोगों की हर सम्भव मदद करने के लिए एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं से भी लोगों की मदद कराने एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही कोरोना महामारी आपदा से निबटने के लिए योजनाओं का लाभ भी जनता को दिलाने में हर सम्भव मदद करने का सराहनीय कार्य किया। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल द्वारा लोगों की हर सम्भव मदद करने में आपका योगदान प्रसंसनीय है, को देखते हुए गौतम बुद्ध शिक्षा प्रसार समिति हापुड़ के चेयरमैन पप्पूराम निमेष ने मेरठ-हापुड़ के सांसद श्री राजेन्द्र अग्रवाल को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया ।इस अवसर पर हापुड़ सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ,जिला भूमि विकास बैंक के चेयरमैन योगेंद्र चौधरी, सभासद अजय भास्कर, हेमन्त सैनी,गोल्डी,रवि,हितेष,आदि उपस्थित रहे।
