VIDEO:सशस्त्र मुठभेड़ में एक गौकश घायल

0
640








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिम्भावली पुलिस और गौकश गिरोह के बीच शुक्रवार की तड़के हुई एक सशस्त्र मुठभेड़ के दौरान एक गौकश घायल हो गया। पुलिस ने घायल सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है,जबकि उनका एक साथी फरार हो गया।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की सुबह सिम्भावली पुलिस ने बड्ढा नहर पुल पर गश्त करते हुए वाहनों की चैकिंग कर रही थी कि झाडिय़ों में छिपे गौकशों ने पुलिस पर फायर कर दिए। पुलिस ने भी जबावी कार्रवाई की जिस कारण एक गौकश घायल हो गया। पुलिस ने घायल गांव वैट के आकिल व उसके साथी अफजाल को दबोच लिया,जबकि मुन्नू फरार हो गया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस बताया कि वे आवारा मवेशियों को पकड़ कर जंगल में उनक वध करते है और उनका मांस व अपशेष बेचकर धन अर्जित करते है। पुलिस ने मौके से एक पशु,दो तमंचे,कारतूस,बाइक,छुरा,रस्सी आदि बरामद किए है।

 वीडियो देखेंः

एक फोन पर घर बैठे मंगाए ताजी सब्जी, सफल मटर, पनीर, सोयाबीन, चाप, आईस्क्रीम, दूध, कोल्डड्रिंक. कॉल करें: 8650607033. FREE HOME DELIVERY





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here