हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन भानू जनपद हापुड़ की अगुवाई में गुरुवार को यहां दिल्ली रोड पर एचपीडी के सामने सड़क किनारे धरना देकर प्रदर्शन किया और तीन किसान बिलों को किसानों के अहित में बताया। संगठन की अगुवाई में किसान सरनजीत गुर्जर, राजवीर सिंह भाटी,राकेश गिरी,सचिन त्यागी, टीटू गुर्जन,तेजपाल सिंह तोमर, राजेंद्र गुर्जर, संजय गहलौत सहित सैकडुों किसान उक्त स्थान पर पहुंच और धरना देकर प्रदर्शन किया। किसान नेताओं ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसान बिल किसान विरोधी है। केंद्र सरकार किसान के उत्पाद को एमएसपी मूल्य पर खरीदने की गारंटी दे। जब किसान का उत्पाद एमएसपी पर खरीदा जाएगा तब वह बिचौलियों के शोषण से बच सकेगा। किसानों ने मांग के समर्थन में एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को दिया।
