हापुड़,अशोक तोमर/पवन पाराशर(ehapurnews.com ):जनपद हापुड़ की तीनों तहसीलों में मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजनकिया गया। कुल 79 शिकायतें हुई दर्ज, 13 का किया गया मौके पर निस्तारण। प्रभारी जिलाधिकारी उदय सिंह ने धौलाना तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनता की शिकायतें सुनी और 05 का मौके पर कराया गया निस्तारण। जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण संभव हो सके इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन आज जनपद की तीनों तहसीलों में संपन्न हुआ। जहां पर कुल 79 शिकायतें जनता के द्वारा दर्ज कराई गई, जिसके सापेक्ष 13 शिकायतों का निस्तारण संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा मौके पर ही सुनिश्चित किया गया।उन्होंने कहा कि तहसील दिवस में जो भी शिकायत प्राप्त हुई है उसको गम्भीरता से लेते हुये निस्तारण कराना सुनिश्चित किया जाये। मेरठ मण्ड़ल आयुक्त द्वारा 71 बिन्दुओं पर जो रिपोर्ट मांगी गयी है उसको तत्काल तैयार कर सूचना प्रेषित की जाये ताकि समस्त विभागों द्वारा तैयार सूचना को आयुक्त मेरठ मण्ड़ल भेजा जा सकें। प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों का संबंधित अधिकारियों के माध्यम से 3 दिन में निस्तारण कराना सुनिश्चित किया जाए।
