हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): समाजवादी पार्टी जनपद हापुड़ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने रविवार को यहां लोकनायक जय प्रकाश नारायण की 118 वीं जयंती पर उन्हें याद किया। सपाईयों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके सिद्धांतों व आदर्शो को जीवन में उतारने का संकल्प लिया। सपा के जिलाध्यक्ष तेजपाल प्रमुख ने समावादी नेता जय प्रकाश नारायण के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला और कहा कि उन्होंने सदैव आर्थिक विषमता को दूर करने का प्रयास किया। इस मौके पर प्रमोद शर्मा,पुरुषोत्तम वर्मा, फकीरा चौधरी,इकबान कुरैशी, शालू व पवन शर्मा आदि उपस्थित थे।
IPL Fans के लिए खुशखबरी SHREE RATHNAM ने मैच देखने के लिए लगाया प्रोजेक्टर: अभी टेबल बुक करने के लिए कॉल करें: 8810077771, 8810177771.
