हापुड़: क्षतिग्रस्त नाले को स्लैब से ढका

0
106
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








हापुड़: क्षतिग्रस्त नाले को स्लैब से ढका

हापुड़, सीमन/ अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ के अतरपुरा चौराहा के पास क्षतिग्रस्त नाला लोगों के लिए आफत बन चुका है। कई लोग इस नाले में गिर चुके हैं जिसकी खबर ई-हापुड़ न्यूज़ ने प्रमुखता से उठाई थी जिसका संज्ञान लेकर हापुड़ के अधिकारी शुक्रवार की शाम को नाले के पास पहुंचे और नाले के पास स्लैब रखी जिससे कोई अन्य नाले में ना गिर जाए। ऐसे में वहां बैरिकेडिंग भी लगाई हुई है जिससे हादसे को बचाया जा सके। शुक्रवार की शाम को मशीन की सहायता से बड़े-बड़े पत्थरों को नाले के पास रखा गया।

हापुड़ के अतरपुरा के पास स्थित मोबाइल मार्केट के बाहर यह टूटा नाला लोगों के लिए आफत बन चुका है जहां आए दिन कोई ना कोई वाहन सवार गिरकर चोटिल हो जाता है जहां गाड़ी, बाइक व स्कूटी भी हादसे का शिकार हो चुकी है। कई लोग गिरकर घायल हो चुके हैं लेकिन किसी ने अभी तक इसकी सुद्ध नहीं ली है। सड़क हादसों के बाद विभाग ने संज्ञान लिया। शुक्रवार को हापुड़ के एसडीएम शुभम श्रीवास्तव, नगर पालिका परिषद हापुड़ के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची जिन्होंने नाले के पास क्षतिग्रस्त स्थान को पाटिया से ढका। बताया जा रहा है कि नाले की निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।

Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर

सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586