सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

0
539






गढ़मुक्तेश्वर, सीमन  (ehapurnews.com): गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली के अंतर्गत स्याना चौपला को सोमवार की सुबह एक बस और बाइक में भिड़ंत के परिणामस्वरुप बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक की शिनाख्त गांव सिकंदरपुर के 55 वर्षीय सुरेश के रुप में की गई है। मृतक परिवार में एक एकलौता है।

आधुनिक चक्की द्वारा निर्मित माया चक्की आटे के लिए कॉल करें: 9259066439, 7669283177





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here