हापुड़, सीमन /अशोक तोमर(ehapurnews.com): हापुड़ की प्रमुख मेरठ गेट व गढ़ गेट पुलिस चौकी क्षेत्र में पुलिस गठजोड़ से सट्टे की खाई बाड़ी का धंधा तेजी के साथ चल रहा है। इस धंधे में युवाओं से लेकर उम्रदराज लोग भी सट्टा लगा कर अपनी गाढ़ी कमाई को बर्बाद कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार मेरठ गेट पुलिस चौकी क्षेत्र के मोहल्ला बराही चौक स्थित एक परचून की दुकान का मालिक सट्टे की खाई बाड़ी मोबाइल फोन पर करता है।गौरतलब है कि चौकी के चंद कदमों की दूरी पर सट्टा का किंग जिसे लोग बाकी कह कर पुकारते हैं खुलेआम खाई वाड़ी करता है। वहीं गढ़ गेट पुलिस चौकी के मोहल्ला नबी करीम में भी सट्टे की खाई बाड़ी का कार्य एक महिला करती है जिस कारण सट्टेबाजी तेजी से फल-फूल रहा है। सट्टे के जानकार ने बताया कि नगर में मटका, फरीदाबाद, दिल्ली, गोल्ड गाजियाबाद नाम से धंधेबाज इस कारोबार में लिप्त होकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। फरीदाबाद शाम 6:00 बजे खुलता है गाजियाबाद 7:30 बजे खुलता है व दिल्ली गोल्ड रात्रि 9:30 बजे खुलता है तथा गली नामक रात्रि के 11:30 बजे खुलता है और दिसावर अगले दिन सुबह खुलता है जिस व्यक्ति की दहाई लग जाती है उसका भुगतान खाई वाडी करने वाला व्यक्ति कैश में भुगतान करता है।इस धंधे में लिप्त लोग पुलिस से बेखौफ होकर अपने धंधे को अंजाम दे रहे हैंl
