हापुड़, सीमन: हापुड़ के श्री चंडी संस्कृत माध्यमिक विद्यालय के जीर्णोद्धार का जिम्मा नगर पालिका हापुड़ ने उठाया है।
परिषद के चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत सोमवार को श्री चंडी संस्कृति माध्यमिक विद्यालय पहुंचे और विद्यालय के कमरों, छात्रावास व शौचालय की दुर्दशा देखकर मन द्रवित हो उठा। उन्होंंने छात्रों व शिक्षकों से वार्ता की। उन्होंने दुख व्यक्त किया कि ऐसी दुर्दशित हालत में छात्र, संस्कृत का कैसे अध्ययन कर रहे है। उन्होंने घोषणा की परिषद विद्यालय के जीर्णोद्धार का खर्च वहन करेगी और शीघ्र ही यह कार्य शुरु करा दिया जाएगा। इस अवसर पर उपस्थित लोगोंं ने चेयरमैन का ध्यान एकादशा के शौचालयों की दुर्दशा पर भी ध्यान आकर्षित किया।
हापुड़ में चेयरमैन विद्यालय का निरीक्षण करते हुए। (छाया:सीमन)