हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में शुक्रवार की शाम तक 25 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हंै। जनपद में मिले कोरोना संक्रमित मरीजों का विवरण इस प्रकार है। पीरबाहुद्दीन में एक,छिद्दापुरी पिलखुवा में एक, रेवती कुंज हापुड़ में एक,सियाना हापुड़ में एक, घुंघराला में एक,प्रेमपुरा में एक, छज्जुपुरा हापुड़ में एक,आरिफपुर सिम्भावली में एक,राणा पट्टी पिलखुवा में एक, श्री नगर हापुड़ में तीन,भड़ंगपुर में एक,मोरपुरा हापुड़ में एक,नई शिवपुरी मिनीलेड के पास हापुड़ में एक,संजय विहार कालोनी हापुड़ में एक,गढ़मुक्तेश्वर में एक,अल्लाबख्श्पुर गढ़ में एक,पलवाड़ा गढ़ में एक,सर्वोदय नगर पिलखुवा में एक, मुरादपुर सिम्भावली में तीन,फतेहपुर सिम्भावली में एक,सिखेड़ा सिम्भावली में एक। कोरोना संक्रमित मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है और प्रभावित इलाकों को नियंत्रण में लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने सभी आवश्यक कदम उठाए हैं।
CCTV कैमरे और GPS ट्रैकर लगवाने के लिए संपर्क करें: TRACKCOP: 8979003261, 8126293996
