शिवा ढाबा पर कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप

0
1209









हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (पंजाब केसरी): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिवा ढाबा स्थित है। शिवा ढाबा पर कार्यरत हरपाल का बेटा रवि एक नवम्बर को कोरोना संक्रमित पाया गया है जिसे आइसोलेट कर दिया गया है।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्जनों ढाबे हैं, जिनमें शिवा ढाबा खास हैं जिस पर सैकड़ों लोग कार्यरत है और रोजाना हजारों लोग खाना खाते हैं जिससे कोविड-19 के फैलने के खतरे की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। शिवा ढ़ाबा पर एक कर्मचारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने से इस आशंका को बल मिला है। जनपद हापुड़ की स्वास्थ्य टीम को शिवा ढाबा पर कार्यरत सभी कर्मचारियों और आने-जाने वाले यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच करनी चाहिए।

Car Service पर पाएं भारी डिस्काउंट, अभी कॉल करें : 6397029177, 9759699022, 7417094122





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here