शिवपुरी,चाहकमाल,बराही मौहल्ला, पक्काबाग,सरस्वती मेडिकल स्टाफ सहित 27 कोरोना संक्रमित मरीज मिले

0
1984









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में सोमवार की शाम तक 27 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हंै। जनपद में मिले कोरोना संक्रमित मरीजों का विवरण इस प्रकार है। नानपुर गढ़ में दो,भोवापुर सिम्भावली में एक, बराही मौहल्ला हापुड़ में एक, सिमरौली में एक,शिवपुरी हापुड़ में दो,गंदूनंगला में एक,शिवगंज हापुड़ में एक,नई शिव विहार रेलवे रोड हापुड़ में एक, चाहकमाल हापुड़ में दो, गढ़ी पिलखुवा में एक,पुरानी तहसील के पास धौलाना में एक,पक्काबाग हापुड़ में एक, सरस्वती मेडिकल स्टाफ में एक,रोडवेज बस स्टैड गढ़मुक्तेश्वर में एक,गढ़मुक्तेश्वर में एक,पन्नापुरी हापुड़ में एक,सिम्भावली में एक,कृष्ण गंज हापुड़ में तीन,सलाई में एक,अर्जुन नगर हापुड़ में एक,जोगी पुरा हापुड़ में एक। कोरोना संक्रमित मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है और प्रभावित इलाकों को नियंत्रण में लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने सभी आवश्यक कदम उठाए हैं।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here