शिक्षा व संस्कृति से ही समाज की उन्नति सम्भव

0
175






हापुड़, सीमन : भारतीय जनता पार्टी की नवनियुक्त उपाध्यक्ष डा. नीलम सिंह ने शुक्रवार को यहां कहा कि किसी भी समाज की तरक्की के लिए शिक्षा और संस्कृति जरुरी है। शिक्षित समाज से  ही प्रत्येक  क्षेत्र में तरक्की की है। भाजपा नेत्री अपने सम्मान में गुर्जर महासभा जनपद हापुड़ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बोल रही थी। भाजपा के भूतपूर्व जिलाध्यक्ष डा.विकास अग्रवाल ने कहा कि शिक्षित व योग्य व्यक्ति जिस भी क्षेत्र में जाएंगे वे नए आयाम स्थापित करेंगे। भाजपा मेरठ के नवनियुक्त सचिव राबिन गुर्जर ने कहा कि जीवन में आगे बढऩे के लिए माता पिता व शिक्षकों का सम्मान सदैव कराना चाहिए। गुर्जर महासभा के अध्यक्ष आजाद गुर्जर ने कहा कि देश व समाज को जीतना अधिक शिक्षित होगा उतनी ही तेज गति से आगे बढ़ेगा। मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। समारोह में नवनियुक्त भाजपा नेताओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर अंकित भड़ाना, सुदर्शन त्यागी, जयकरण भाटी, चंद्रसैन, देवेंद्र गौड आदि उपस्थित थे।
हापुड़ में सम्मानित भाजपा नेता। (छाया:सीमन)





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here