शराब के साथ दबोचा
थाना हाफिजपुर पुलिस ने गांव महम्मूदपुर से एक आरोपी को 25 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव महम्मूदपुर में एक ग्र्रामीण खुलेआम शराब बेच रहा है। पुलिस ने सूचना को सटीक मानकर महम्मूदपुर में छापा मारा। पुलिस ने गांव झंडा मुशर्रफ पुर के सुमित को शराब बेचते हुए रंगेहाथ लिया पकड़ लिया।