हापुड़, सीमन: होली पर्व के मद्देनजर उपजिला अधिकारी हापुड़ सत्य प्रकाश व जिला आबकारी अधिकारी ने पुलिस दल के साथ रात यहां देशी-विदेशी शराब व बीयर की शराब दुकानों का औचक निरीक्षण किया। आबकारी व प्रशासनिक दल ने हापुड़ गढ़ रोड, दिल्ली गढ़ रोड व अतरपुरा चौपला पर स्थित माडल शाप का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने शराब की दुकान के मालिकों को स्वच्छता की ओर अधिक ध्यान देने तथा ओवर रैटिंग न करने के कड़े निर्देश दिए और कहा कि आदेशों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हापुड़ में अधिकारी शराब की दुकान का निरीक्षण करते हुए। (छाया:सीमन)
100 साल के बुजुर्ग को मारी बजरी, विरोध करने पर परिजनों को पीटा
🔊 Listen to this हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात के गांव सुल्तानपुर में शनिवार को घर के बाहर चारपाई पर लेटे 100 साल के बुजुर्ग पर बजरी…
Read more






















