
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): शंभुका परिवार हापुड़ ने श्रीमती पूजा महेश द्वारा संचालित शिक्षण संस्थान अक्षरा के बच्चों के साथ गुरुवार को दिवाली मनाई।परिवार की महिलाओं ने बच्चों को फल,मिठाई,दीपक व मोमबत्ती आदि वितरित करके दीवाली की खुशियां सांझा की।इसमें सपना अग्रवाल के साथ सीमा तोमर , गगनदीप कौर,किरन गांधी, दीपाली,वंदना सिंहल,संगीता अरोरा एवं स्वाति शर्मा का सहयोग रहा।उन्होंने बताया कि बच्चों के साथ ये आनंदित क्षण सदैव याद रहेंगे।
CCTV कैमरे और GPS ट्रैकर लगवाने के लिए संपर्क करें: TRACKCOP: 8979003261, 8126293996:
