व्यापारी का धान बेचने पर दो गिरफ्तार

0
324








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़मुक्तेश्वर के एक धान व्यापारी का करीब पांच लाख रुपए मूल्य का धान चोरी कर ले जाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त ट्रक व पांच लाख रुपए नकद बरामद किए है जबकि चोरी का धान खरीदने वाले उनके दो साथी फरार है।
पुलिस ने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर के धान व्यापरी संजय कुमार ने 18 दिसम्बर को गढ़ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 12 दिसम्बर को एक ट्रक 321 कुंटल धान लेकर तरनतारन पंजाब के लिए गया था,जो नहीं पहुंचा है। ट्रक पर मेरठ की ईदगाह कालोनी का इंतखाब चालक तथा थाना किठौर के गांव बड्ढा का आफताब कंडेक्टर है। पुलिस ने बुधवार की तड़के मुकिमपुर तिराहे के पास नाले की पुलिया से चालक व परिचालक को ट्रक सहित धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पांच लाख रुपए बरामद किए है,जो उन्होंने धान बेचकर कमाए थे। उनके दो साथी फरीद उर्फ बाबा व वकील फरार है। फरार आरोपियों ने ही धान खरीदा था।

CCTV कैमरे और GPS ट्रैकर लगवाने के लिए संपर्क करें: TRACKCOP: 8979003261, 8126293996





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here