VIDEO: विश्व हिन्दू वाहिनी ने दी हाथरस गैंगरेप पीड़िता को श्रद्धांजलि दी

0
314








हापुड़ (ehapurnews.com): विश्व हिन्दू वाहिनी ने बृहस्पतिवार को हाथरस में दरिंदगी का शिकार हुई बिटिया को श्रद्धांजलि दी। पार्टी ने अतरपुरा चौपला से हापुड़ नगर पालिका शहीद स्तम्भ तक कैंडल मार्च निकाला। इस मौके पर प्रदेश संगठन मन्त्री अखिल शर्मा, नारी उत्थान फाऊंडेशन की अध्यक्ष सरिता गुप्ता, जिला कार्यकारिणी से करन जैन, रमन सिंह, लखन कश्यप, मन्दीप तारीका, मुकुल जिन्दल, श्याम शर्मा, सागर बाठला, हर्ष बाठला, पंकज भास्कर, परविन्दर पवार, मोहित गुप्ता, अनुज शुक्ला, आदि सद्स्य उपस्थित रहे।

एक फोन पर घर बैठे मंगाए ताजी सब्जी, सफल मटर, पनीर, सोयाबीन, चाप, आईस्क्रीम, दूध, कोल्डड्रिंक. कॉल करें: 8650607033. FREE HOME DELIVERY





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here