हापुड़, सीमन(ehapurnews.com): विधानसभा क्षेत्र हापुड़ से भाजपा विधायक विजय पाल आढती ने गुरुवार को गरीब महिलाओं व बुजुर्गो को कंबल का वितरित किए और ग्रामीण लोगों की समस्याएं सुनी साथ ही उनकी समस्याओं का अधिकारियों से बात करके निस्तारण भी किया गया। पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष हेमंत सैनी ,भाजपा नेता वैभव त्यागी, किशन सैनी ,नामित सभासद अजय भास्कर, मदन सैनी ,आदि लोग उपस्थित थे
सुनहरा मौका: अब आसान किश्तों पर पाएं HPDA Aprroved Flats और प्लॉटस, कॉल करें: 7906919171
























