हापुड़,सीमन(ehapurnews.com ): जनपद हापुड़ के रेलवे रोड स्थित सिटी प्लाजा में निःशुल्क शिक्षा अभियान के संस्थापक चेतन कुमार ने शहर कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष विक्की शर्मा को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया।
निःशुल्क शिक्षा अभियान के संस्थापक चेतन कुमार ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान विक्की शर्मा ने जनपद हापुड़ में जरूरतमंद लोगों को घर -घर जाकर सूखा राशन और खाने के पैकेट मुहैया कराएं हैं। इतना ही नहीं,प्रवासी लोगों को भी पानी के पाउच और खाने के पैकेट वितरित किए हैं,साथ ही प्रवासी लोगों को प्रशासन की मदद से उनके गंत्तव्य स्थानों तक पहुंचाने में उन्होंने जो कार्य किया है वह वाकई में काबिले तारीफ और प्रशंसनीय हैं। विक्की शर्मा ने इस सम्मान के लिए निःशुल्क शिक्षा अभियान के संस्थापक चेतन कुमार का आभार प्रकट किया है।
