लायन्स पदाधिकारियों ने शपथ ली

0
198









हापुड़, सीमन(ehapurnews.com ):लायंस क्लब हापुड़ स्टार का अधिष्ठापन समारोह मनाया गया। यह हापुड़  का 13 वाँ क्लब है। समारोह के मुख्य अतिथि ने क्लब को इंटरनेशनल सर्टिफिकेट, पिन, चार्टर प्रदान किया। लायंस क्लब हापुड़ स्टार परिवार के सभी सदस्यों को चार्टर प्रदान करते हुए लायंस कलब के पदों की शपथ दिलाई । लायन गौरव गर्ग ने सभी सदस्यों को सामाजिक सेवा कार्य करने की शपथ दिलाई । डिस्ट्रिक्ट 321 C1के गवर्नर श्री अश्विनी काम्बोज ने क्लब द्वारा किये गये सेवा कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे ही सेवा कार्य करने के लिए सभी को प्रेरित किया ।  शपथ लेने वालों में प्रधान विशाल मलहोत्रा, उप प्रधान मनीष गोयल, सचिव नितिन गर्ग, सह सचिव अंकुर बंसल, कोषाध्यक्ष दीपक मित्तल, चेयरपर्सन तुषार गोयल, PROअंकित शर्मा, बोर्ड सदस्य राजीव गर्ग, सुमित अग्रवाल, मोहित शर्मा, पवन सिंघल, राजीव गर्ग, सचिन गुप्ता व सदस्य अंकित गुप्ता, जुगनु गोयल, मोहित गुप्ता,अजय गोयल, कविता गोयल, नीलू मलहोत्रा, निशा मित्तल, सोनिया गर्ग, शैमपी बंसल, मनीषा गोयल, अंकिता शर्मा, अंजू गर्ग, सपना गर्ग, राधिका गर्ग, रूबी सिंघल, कीर्ति अग्रवाल, नेहा गुप्ता, वंदना गोयल, मीनू गोयल,प्रीति गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।

EHapur News के पाठकों के लिए विशेष ऑफर, शॉपिंग पर पाए 500/- की छूट





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here