हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लायंस क्लब हापुड़ स्टार के पदाधिकारियों द्वारा रविवार को श्री पंचायती गौशाला जरौठी रोड हापुड़ पर सुरभि गौ ग्रास सेवा का आयोजन किया गया। क्लब के पदाधिकारियों ने गौ माता को हरा चारा, रोटी, पूरी, गुण आदि खिलाया। इस मौके पर उपस्थित लायंस बंधुओं ने गौ सेवा का संकल्प लिया। इस मौके पर क्लब के प्रधान विशाल मल्होत्रा, नितिन गर्ग, अंकुर बंसल, अंकित शर्मा, अजय गोयल, मोहित शर्मा, पवन सिंघल, राजीव गर्ग आदि उपस्थित थे।
आधुनिक चक्की द्वारा निर्मित माया चक्की आटे के लिए कॉल करें: 9259066439, 7669283177
