लापरवाही से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 32

0
1266






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लोगों की लापरवाही के कारण जनपद हापुड़ में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला बुधवार की शाम तक बढ़कर 32 हो गया। 32 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई है,जो इस प्रकार है। जगन्नाथपुरी हापुड़ में एक,चंडी रोड हापुड़ में एक, गांव नवादा में एक,धौलाना में एक,राठी स्टील धौलाना में एक,एसबीआई गढ़ रोड हापुड़ में दो, इंद्रलोक कालोनी में एक,आर्य नगर हापुड़ में एक,गांव मंसूरपुर में एक,गांव मीरपुर में एक,राजीव विहार हापुड़ में तीन,गांव कांवी में एक,आनंद विहार हापुड़ में एक,मोदीनगर रोड हापुड़ में दो,कालोनी ए टू जेड हापुड़ में एक,आदर्श नगर गढ़ में एक,श्री नगर हापुड़ में एक,हाफिजपुर में एक,रेलवे स्टेशन के पास गढ़ में एक,पार्क लेन हापुड़ में एक,शिवपुरी हापुड़ में एक,नई बस्ती गढ़ में एक,गांव अच्छैजा में एक,सिम्भावली में दो,लज्जापुरी हापुड़ में एक,गांधी गंज हापुड़ में एक,जीएस कैम्पस लिपखुवा में एक । कोरोना संक्रमित मरीजों को आईसोलेट कर दिया गया है।

Shashwat Fitness महिलाओं के लिए दे रहा खास ऑफर, कॉल करें: 9756765958





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here