हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गुड मार्निग ग्रुप हापुड़ ने यहां फ्री गंज रोड पर स्थित रेलवे पार्क को भ्रमण के लिए खोलने की मांग की है। इस सम्बंध में सतेंद्र गौड एडवोकेट ने अपने साथियों के साथ एक ज्ञापन जिलाधिकारी के कार्यालय में दिया। ज्ञापन में उन्होंने मांग की है कि कोविड-19 के चलते स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रात: कालीन भ्रमण जरुरी है। उन्होंने इस हेतु रेलवे रोड पार्क खोलने की मांग है।
CCTV कैमरे और GPS ट्रैकर लगवाने के लिए संपर्क करें: TRACKCOP: 8979003261, 8126293996
