रेप पीडि़ता पर तेजाब फैंका

0
317









हापुड़, सीमन : थाना बाबूगढ़ के गांव सरावनी में रविवार की सुबह दो पक्षों में हुए सशस्त्र संघर्ष के दौरान एक पक्ष के लोगोंं ने एक रेप पीडि़ता पर तेजाब फैंक दिया जिस कारण उसके पैर झुलस गए। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गृहस्वामी ने बताया कि आज सुबह हथियार बंद 7-8 लोग उसके घर पर आ धमके और मुकद्दमा वापस लेने के लिए दवाब बनाने लगे। आरोपियों ने उनके परिवार पर घर में घुस कर लाठी, डंडोंं से हमला कर दिया। दुष्कर्म की एक पीडि़ता पर तेजाब डाल दिया जिसके उसकी टांगें झुलस गई।
अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेेश मिश्र ने बताया कि गांव में एक ही खानदान के दो परिवार पास-पास रहते है जिनमें से एक पक्ष ने गत दिनों रेप का एक मुकद्दमा दर्ज कराया था। जिसे पुलिस ने स्पंज कर दिया। उसके बाद दूसरे पक्ष ने पहले पक्ष के विरुद्ध रेप का मुकद्दमा दर्ज कराया जिसका एक आरोपी दिलशाद जेल में है और दूसरा फरार है। रविवार की सुबह एक पक्ष की महिलाओं ने प्रथम मंजिल से कूड़ा व पानी नीचे डाला जो दूसरे पक्ष की ओर मकान पर जा गिरा जिसको लेकर महिलाओं में पहले कहासुनी हुई और फिर मारपीट। इस लड़ाई में पुरुष भी आ कूदे। रेप पीडि़ता पर किसी ने तेजाब फंैक दिया जो उसकी टांगों पर गिरा। पुलिस व फोरंसिंक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
हापुड़ में तेजाब से जली रेप पीडि़ता । (छाया:सीमन)





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here