राष्ट्रीय स्तर पर चमक बिखेर रहे ग्रामीण युवा

0
263








हापुड़, सीमन(ehapurnews.com ):विगत एक दशक में ग्रामीण युवाओं ने खेल के क्षेत्र में न केवल राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। गाँव देहात में खेल सम्बन्धी सुविधाओं के आभाव के बावजूद भी जज्बा बहुत ऊँचा है, हापुड़ के धनौरा का कार्तिक त्यागी इसका उदहारण है जिसने राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में स्थान पाया है।उक्त बातें भाजपा जिला पंचायत सदस्य कृष्णकांत सिंह ने मुक्तेश्वरा में आयोजित सोलह सौ मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में मुख्यतिथि के रूप में बोलते हुए कही। जिप सदस्य ने कार्यक्रम का उदघाटन तथा पुरस्कार वितरित किए।दौड़ का आयोजन युवा समाजसेवी जयवीर सिंह गुर्जर द्वारा किया गया। जिसमें प्रथम विजेता धीरज, भगत सिंह ग्राउंड को आयोजक द्वारा 11 हजार रूपये व सम्मान प्रतीक, द्वितीय सुमित बागपत को इक्क्यावन सौ, तृतीय प्रशांत लुखवाडा को इक्कतीस सौ रूपये का इनाम दिया गया। जयवीर सिंह ने कहा कि वह ग्रामीण युवाओं को खेलकूद के सम्बन्ध में कोई दिक्कत नहीं होने देंगे। हमेशा उनका सहयोग करेंगे. कार्यक्रम में चेयरमैन धनपाल सिंह, शिमराज प्रधान, ओमेंद्र सिंह, अनुज प्रधान, करतार प्रधान, आदेश, सुरेश हूण, आदिल चौधरी, नेताजी सुभाष, संतरपाल डायरेक्टर, राज सिंह, रामबीर सिंह,राजेंद्र सेठ, मोहित, गोलू, श्रीकांत, अभिषेक हैप्पी, सुमित मावी, कटार नागर,डॉक्टर पुष्पेंद्र आदि मौजूद रहे. प्रतियोगिता में कुल 22 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

Goli का Vada Pav खाने के लिए कॉल करें: 9528787759





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here