हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में कोविड-19 वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार की दोपहर तक जनपद हापुड़ में 10 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है।। विवरण इस प्रकार है। पुरा धौलाना में एक,बुर्ज मौहल्ला हापुड़ में एक, पक्काबाग हापुड़ में एक, आवास विकास हापुड़ में एक, आदर्श नगर कालोनी हापुड़ में एक,राधापुरी हापुड़ में एक, गांव सेहल हापुड़ में एक, सिम्भावली में एक,रजपुरा सिम्भावली में एक, हिम्मतपुर सिम्भावली में एक। जिला प्रशासन ने संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए है।