हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के विद्युत विभाग ने राजस्व वसूली में 60 प्रतिशत वसूली कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
बता दें कि विद्युत के बकाया वसूली के लिए जनपद हापुड़ में एक विशेष अभियान चलाया गया जिसके तहत विद्युत के बड़े बकाएदारों पर आरसी जारी कर वसूली करने के निर्देश दिए गए। साथ ही यह चेतावनी दी गई थी कि राजस्व वसूली में लापरवाही करने विद्युत कर्मचारियों व अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा जिसका नतीजा यह हुआ कि विद्युत विभाग ने 60 प्रतिशत राजस्व की वसूली कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया।