हापुड़, सीमन: हापुड़ कोतवाली के अंतर्गत ईदगाह रोड पर गुरुवार की अपराह्न दो पक्षों में हुए संघर्ष के परिणामस्वरुप दो लोग घायल हो गए। संघर्ष के दौरान दोनों पक्षों के मध्य जबरदस्त पथराव हुआ और बोतलें चली। पथराव से सड़कें पट गई और लोगों में भगदड़ मच गई। सूचना पर भारी पुलिस बल व्रज वाहन सहित मौके पर पहुंच गया।
ईदगाह रोड के व्यवसायी निजामुद्दीन ने बताया कि आज अपराह्न तमंचे व बोतलों से लैस तीन दबंग युवक उसके घर में आ धमके और उन्होंने परिवार में महिलाओं को डराना, धमकाना शुुरु कर दिया। महिलाओं की चीखपुकार सुनकर लोग मौके पर एकत्र हो गए। आरोपियों व उनके समर्थकों ने जबरदस्त पथराव किया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह पथराव दोनों पक्षों की ओर से किया गया। एक पक्ष ने सड़क से तथा दूसरे पक्ष ने मकान की छतों से पथराव किया। पथराव की यह पूरी घटना लोगों ने मोबाइल में कैद कर ली और उसका सीधा लाइव प्रसारण किया। घटना स्थल पर पुलिस बल तैनात है। शहर कोतवाल अविनाश गौतम ने बताया कि दोषी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हापुड़ में पथराव स्थल पर पुलिस बल तैनात। (छाया:सीमन)
गढ़: गंगा में डूब रहे श्रद्धालु को बचाया
🔊 Listen to this हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में गंगा स्नान के दौरान डूब रहे श्रद्धालु को गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद…
Read more