हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ कोतवाली के गांव गोयना में योजनाबद्ध तरीके से फंसा कर एक युवती के साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि गांव गोयना के एक युवक ने फोन कर युवती को दोस्त के घेर पर बुला लिया और युवती व दोस्त को कमरे में बंद करके बाहर से कुंडी लगा दी।
आरोप है कि दोस्त ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध दुष्कर्म, पाक्सो तथा योजना बनाने,धमकाने आदि धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में है।
Offer: अब पाएं FREE Dal Makhni और बिल पर 25% Discount, Call @7906206417
