हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर में रोजाना असाध्य रोगों के इलाज के इश्तहार वितरित होते हुए दिखाई दे रहे हैं। शुक्रवार की सुबह भी एक इश्तहार देखने को मिला जो समाज सेवी डा.भीम सैन वर्मा मैमोरियल धर्मार्थ चिकित्सालय की ओर से वितरित किया गया। इस इश्तहार में भी सैकड़ों रोगों के इलाज का दावा किया गया है।
इश्तहार में यह नहीं बताया गया है कि इतने सारे रोगों का इलाज कौन-कौन चिकित्सक करेगा,उनके पास कौन-कौन सी डिग्री है। इलाज कराने वाली संस्था व इलाज करने वाले चिकित्सक का नाम मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में पंजीकरण है अथवा नहीं। धर्मार्थ चिकित्सालय का पंजीकरण है अथवा नहीं।
नागरिक उपभोक्ता परिषद हापुड़ ने मरीजों को आगाह किया है कि इलाज कराने से पहले पूरी जानकारी प्राप्त कर लें।
GPS की मदद से अब अपने वाहन को मोबाइल से करें लॉक-अनलॉक
IPL Fans के लिए खुशखबरी SHREE RATHNAM ने मैच देखने के लिए लगाया प्रोजेक्टर: अभी टेबल बुक करने के लिए कॉल करें: 8810077771, 8810177771.
