हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राशन उपभोक्ताओं के लिए एक खुशखबरी है जिन उपभोक्त ओं को अगस्त माह में चना मुफ्त नहीं मिला था,अब उन्हें अगस्त माह व सितम्बर माह का चना मुफ्त में मिलेगा। यह चना 30 सितम्बर तक राशन डिपुओं से मिलेगा। जनपद हापुड़ में दो लाख 20 हजार राशन कार्ड धारी लाभान्वित होंगे।
Ravindra Brand पेश करते हैं शुद्ध सरसो का तेल: 9837044155, 9837777888