पिलखुवा, सीमन (ehapurnews.com): पिलखुवा पुलिस ने एक ऐसी सशस्त्र लूटपाट का खुलासा किया है जिसका षडयंत्र वादी ने ही रचा था। पुलिस ने वादी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है,जबकि उनके दो अन्य साथी फरार हंै। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई स्कूटी,चालीस हजार रुपए नकद तथा एक तमंचा व कारतूस बरामद किया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी डा.तेजवीर सिंह ने बताया कि हापुड़ के कोटला मेवातियान ने मुशेव ने सात अक्तूबर को पिलखुवा कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक बाइक पर सवार बदमाशों ने उससे व उसके साथी मीट व्यापारी रहीस से बदमाशों ने पचास हजार रुपए लूट लिए है। पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ की लूट का षडयंत्र मुशेव ने अपने साथी इरशाद, कोटला मेवातियान ने मोविन व पीलीभीत के जिशान के साथ रचा था। मुशेव मीट व्यापारी रहीस के साथ स्कूटी पर गाजीपुर मंडी में भुगतान देने जा रहे थे कि उसके साथियों ने सरस्वती मेडिकल के पास लूटपाट की घटना को अंजाम दिया और स्कूटी व पचास हजार रुपए लूट कर फरार हो गए। मुशेव ने पिलखुवा कोतवाली पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मुशेव व उसके साथी इरशाद निवासी सराय बसारत अली हापुड़ को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से स्कूटी,चालीस हजार रुपए नकद व तमंचा बरामद किया है।
CCTV कैमरे और GPS ट्रैकर लगवाने के लिए संपर्क करें: TRACKCOP: 8979003261, 8126293996
