हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मिनाक्षी रोड पर स्थित प्राचीन महामाई मंदिर के सौंदर्यकरण का बीड़ा नागरिकों ने उठाया है।
प्राचीन महामाई मंदिर के प्रति लोगों की अटूट आस्था को देखते हुए विधायक विजयपाल बुधवार को अफसरों और नागरिकों के साथ मंदिर पहुंचे और मंदिर का निरीक्षण किया।
विधायक ने बताया कि मंदिर के सौंदर्यकरण का कार्य शीघ्र शुरु होगा।
एक फोन पर घर बैठे मंगाए ताजी सब्जी, सफल मटर, पनीर, सोयाबीन, चाप, आईस्क्रीम, दूध, कोल्डड्रिंक. कॉल करें: 8650607033. FREE HOME DELIVERY
