मकर संक्राति पर गंगा स्नान से मोक्ष की प्राप्ति

0
248






गढ़मुक्तेश्वर, सीमन/विनोद गुप्ता(ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पौराणिक तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट गंगा तट पर मकर संक्राति पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं ने कड़कड़ाती सर्दी में स्नान कर भारतीय संस्कृति के प्रति अपनी अटूट आस्था व्यक्त की। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने गंगा तट का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।


मकर संक्राति पर्व की पूर्व संध्या पर ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली,हरियाणा व राजस्थान से श्रद्धालुओं का आगमन शुरु हो गया। लाकडाउन व कोरोना काल के मद्देनजर प्रथम बार लाखों की संख्या में श्रद्धालु बृजघाट पहुंचेे। इस दिन स्नान,दान,जप,तप,पूजा आदि का विशेष महत्व है। कहते है कि मकर संक्राति पर्व पर देवी-देवता भी नदियों,पवित्र सरोवरों में स्नान हेतु इस धरा पर उतर आते है। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने गुरुवार की भोर में बृजघाट गंगातट का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
मान्यता है कि मकर संक्राति पर नदियों में स्नान कर दान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है इस दिन उष्मा कारक वस्तुएं दान की जाती है। इसी मान्यता के चलते हुए श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर दान किया और लोगों को भोजन कराया।

एक फोन पर घर बैठे मंगाए ताजी सब्जी, सफल मटर, पनीर, सोयाबीन, चाप, आईस्क्रीम, दूध, कोल्डड्रिंक. कॉल करें: 8650607033. FREE HOME DELIVERY





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here