हापुड़, सीमन/सुरेश जैन (ehapurnews.com): श्री राम मंदिर के निर्माण हेतु धन देने वाले राम भक्तों ने आगे आना शुरु कर दिया है। श्री रामलीला समिति हापुड़ द्वारा 51 हजार रुपए का चैक देने के बाद व्यवसायी वेद प्रकाश ने 21 हजार रुपए तथा नेमचंद जैन कसेरे ने 11 हजार रुपए मंदिर निर्माण हेतु दिए है।
जैन मिलन हापुड़ के अध्यक्ष सुशील जैन उपाध्यक्ष,सुरेश चंद जैन पत्रकार ने लोगों से मंदिर निर्माण में सहयोग देने की अपील की है।
हापुड़ EXCHANGE OFFER: पुराने कपड़े के बदले ले जाएं नए कपड़े
