हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मंडी शुल्क और विकास शुल्क के विरोध में सोमवार को यहां नवीन मंडी स्थल पर व्यापारियों ने पूर्ण हड़ताल रखी जिस कारण गुड़ व खाद्यान्न का कोई कारोबार नहीं हुआ। व्यापारियों की यह हड़ताल 26 सितम्बर तक जारी रहेगी। इस हड़ताल का आह्वान उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्याम बिहारी मिश्र ने किया है।
हापुड़ गुड़ गल्ल व्यापार संघ के अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि व्यापारी नेताओं और सरकार के नुमाइंदों के बीच व्यापार हित को लेकर गत 6 माह में कई बार वार्ता हुई है, परंतु नतीजा शून्य ही रहा है। व्यापारियों की मुख्य मांग है कि मंडी शुल्क को पूरी तरह समाप्त किया जाए, यदि सरकार ने व्यापारियों की मांग को नहीं माना तो यह हड़ताल अनिश्चितकालीन रुप धारण कर सकती है।
हापुड़ मंडी में सोमवार का गुड़,धान व खाद्यान्न की आवकें तो हुई, परंतु हड़ताल के कारण सभी माल बिना बिके रह गए। केशरों पर गुड़ उत्पादन व गन्ने की आपूर्ति बंद हो गई है। मांग के समर्थन में गुड़,धान व्यापारी अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद करके नवीन मंडी स्थल परिसर में एकत्र हुए और हड़ताल कर धरना दिया तथा सरकार विरोधी राने लगाए।
कार में GPS Tracker और घर, दुकान, अस्पताल आदि में CCTV लगवाने के लिए सम्पर्क करें: 8979003261, 8126293996
